enewsvault


आजकल कोरोना वायरस की महामारी के बीच चारों तरफ लॉक डाउन का माहौल है... जी हां चाहे शहर छोटा हो या बड़ा, हर किसी के पास आज वह आजादी नहीं है जो लगभग 2 महीने पहले हुआ करती थी.. और यह सब हुआ है इस भयंकर बीमारी की वजह से जो पूरे विश्व में फैली हुई है।

आज हम लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि यह बीमारी छूने से फैलती है इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी लोगों को अपने घर पर ही रहना चाहिए ताकि यह बीमारी हमारे देश में ना फैले.. पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीज या तो विदेश से आए थे या उनके रिश्तेदार विदेश से आए थे जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया कि पूरे देश को कुछ दिनों के लिए अपने घर के अंदर ही रहना चाहिए ताकि यह बीमारी जगह-जगह पर ना फैले।

आज हमारे चारों तरफ की दुकानें मॉल्स छोटे व्यापारी खुदरा व्यापारी और यहां तक की सब्जी राशन वाले भी केवल सीमित समय के लिए ही अपनी सेवाएं दे पा रहे हैं और उनका व्यापार भी इस वजह से काफी कम हो गया है।
उम्मीद की जा रही है कि धीरे-धीरे लॉक डाउन कि यह पाबंदी हटा ली जाएंगी और पूरा देश वापस उसी रफ्तार से भागेगा जैसे कोरोना महामारी के आने से पहले भागता था।

Comments

Popular posts from this blog

Enewsvault

enewsvault

Enewsvault- the hindi news