Enewsvault- the hindi news

मोदी सरकार का फैसला: राम मंदिर में दान देने वालों को आयकर में मिलेगी छूट

केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' को दान देने वालों को इनकम टैक्स में छूट देने का फैसला किया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट को दान देने वालों को इनकम टैक्स कानून की धारा 80 जी के तहत राहत दी है। दान देने वालों को 2020-21 में छूट मिलेगी।

हरियाणा के हिसार जिले के बिठमड़ा गांव के 40 मुस्लिम परिवारों के लगभग 250 सदस्यों ने हिंदू धर्म अपनाया। उनमें से एक परिवार ने 300 साल पुरानी परंपरा तोड़ते हुए एक 80 साल की बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार हिंदू पद्धति से किया।

इससे पहले, जींद के दनोदा कलां गांव में 6 मुस्लिम परिवारों के लगभग 35 सदस्यों ने हिंदू धर्म अपनाया था। बिठमड़ा के ये परिवार आजादी से पहले दानोदा कलां गांव में रहते थे।

SBI को 400 करोड़ का चूना लगाकर मालिक विदेश फरार

भारतीय बैंकों का पैसा हड़पकर विदेश भागने वाले उद्योगपतियों का सिलसिला जारी है। SBI ने दिल्ली स्थित बासमती चावल निर्यात करने वाली एक फर्म के खिलाफ CBI में शिकायत दर्ज कराई है।

एसबीआई और दूसरे बैंकों का इस पर 400 करोड़ रु से भी ज्यादा का बकाया है। इस शख्स ने 6 बैंकों से उधार लिया था और साल 2016 से लापता है। SBI ने शिकायत तब की जब उसका रुपया वापस नहीं मिला। आरोपी अपनी संपत्ति बेचकर फरार हो गए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

enews vault

Enewsvault

enews vault