Enewsvault



सरकार की ओर से कोरोना फाइटर्स को सेना ने हेलीकॉप्टरों से फूल बरसाकर सम्मान किया। सरकार के इस फैसले पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर विशाल ददलानी ने एक ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा फाइटर जेट से फूल बरसाकर डॉक्टरों को सलाम किया जा रहा हैं, जबकि डॉक्टरों को ये कहने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है कि उनके पास पर्याप्त पीपीई किट्स नहीं है। हमारी शानदार फोर्सेस पीआर का एक इंस्ट्रूमेंट बन गई हैं।

एक्टेस ऋचा चड्ढा ने सरकार पर कसा तंज, कहा हमारे टैक्स और चंदे का क्या हुआ?

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऐलान किया है कि देश में लॉकडाउन की वजह से अपने घरों से दूर फंसे मज़दूरों को घर वापस पहुंचाने में आने वाला रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस उठाएगी.सोनिया गांधी की इस बात को सुनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।

ऋचा ने सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा कि अगर विपक्ष को मज़दूरों का किराया देना पड़ रहा है, तो आम लोगों द्वारा दिए गए टैक्स और चंदे का क्या हुआ।

उत्तराखंड का लोकप्रिय पर्यटन स्थल नारायण आश्रम, जानिए खासियत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला स्थित नारायण आश्रम एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। जो कि जो समुद्र तल से 2734 मीटर की ऊंचाई पर है। साल 1936 में श्री नारायण स्वामी द्वारा इसे बनवाया गया था।

इस आश्रम तक पहुंचने के लिए सड़क, रेल और हवाई यात्रा भी संभव है। आश्रम में 40 लोगों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध है। बता दें कि भारी बर्फबारी के चलते आश्रम सर्दियों में बंद रहता है।

अमेरिकी अधिकारियों का चीन पर आरोप, चीन ने छुपाई कोरोना वायरस की जानकारी
अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि चीन ने कोरोना वायरस को लेकर जानकारी छुपाई। चीन ने यह बात छुपाई कि कोविड-19 कितना संक्रामक है ताकि वह इसके लिए मेडिकल सप्लाई की आपूर्ति को बढ़ा सके।

होमलैंड खुफिया सुरक्षा विभाग की 1 मई की रिपोर्ट के अनुसार चीनी नेताओं ने जनवरी की शुरुआत में जानबूझकर महामारी की गंभीरता को छुपाया। खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब ट्रंप प्रशासन ने चीन की आलोचना करना तेज कर दिया है।

Comments

  1. Oh that's a great piece of Info. Really people are bothered about their money.
    but seems like in these pandemic times lets not focus on such issues. Lets save the humanity first.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

enews vault

enews vault