Posts

Showing posts from April, 2020

enews vault

Image
निधन इरफान खान पीएम मोदी इरफान खान के निधन को बताया सिनेमा जगत की क्षति दिग्गज अभिनेता इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया।वह 54 साल के थे बॉलिवुड समेत क्रिकेट और राजनीतिक जगत की हस्तियां उनके निधन पर संवेदनताएं जता रही हैं प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है।उन्हें विभिन्न माध्यमों में बहुमुखी प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा मेरे संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं।उनकी आत्मा को शांति मिले। 'I am Sorry...' लिखकर राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर जताया दुख अपनी एक अलग तरह की एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी के लिए पहचाने जाने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 53 की उम्र मे उनका निधन हो गया। स्टार्स से लेकर नेता तक इरफान को लेकर दुख में डूबे हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी इरफान की याद में ट्वीट किया है। राहुल ने कहा है कि वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उनको हमेशा याद

enews vault

Image
कोविड -19 अब लॉग डाउन पड़ने लगा है बच्चों पर भारी कोरोना वायरस की वजह से आज देश में चारों तरफ लॉक डाउन है जिस वजह से बच्चे, बूढ़े, जवान, लगभग सभी उम्र, सभी वर्ग, हर जाति के लोग अपने घरों में कोरोना नाम की जंग लड़ रहे हैं.. पर एक तबका ऐसा है जो ना तो यह जानता है कि कोरोना क्या है और ना यह जानता है कि लॉक डाउन से किसी का क्या भला होगा.. जी हां, यह है हमारे नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे हम सभी ने अपने बचपन में गर्मियों की छुट्टियों का आनंद अपने घरों में रह कर लिया है तो कभी हम अपने मामा चाचा के और कभी पर्यटक स्थलों पर भी मजा करने जाते थे.. हमारे देश में ऐसा ही प्रचलन भी है कि गर्मियों की छुट्टियां मतलब घूमने फिरने, रिश्तेदारों से मिलने, दोस्तों के संग बिना किसी तनाव के खेलने का मौका... हालांकि आज स्थिति बिल्कुल उलट हो चुकी है, लॉक डाउन में बच्चे अपने घरों में बंद है और अवसाद का शिकार हो रहे हैं... भोले भाले बच्चे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर यह मुसीबत कब जाएगी और हम आखिर कब अपने दोस्तों के साथ खेल पाएंगे या अपने चचेरे भाइयों से मिल पाएंगे... कुछ जगह