Enewsvault- hindi news

दिल्ली पुलिस में सिपाही की कोरोना से हुई मौत के बाद अब पत्नी और बेटा भी हुए कोरोना संक्रमित

कोरोनावायरस की वजह से अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित राणा की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिपाही की मौत के बाद दोनों के सैंपल चेक करने के लिए भेजे गए थे जो कि अब पॉजिटिव आए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को खानपुर कलां स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है अमित राणा की पत्नी को योग्यता के अनुसार दिल्ली पुलिस में नौकरी की पेशकश करी गई है।



आईएनएस जलाशय मालदीव से लाने के लिए भारतीयों से लेगा $40

कोविड-19 महामारी के दौरान मालदीव में फंसे लोगों के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन समुद्र सेतु चलाया हुआ है जिसके तहत आईएनएस जलाशय मालदीव से 750 भारतीयों को लेकर कोच्चि के लिए रवाना हो गया है।

मालदीव स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया की घर वापसी की चाहत रखने वाले लोगों को आव्रजन  प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस यात्रा के लिए 600 मालदीव रूफिया या 40 डॉलर देने होंगे।
महाराष्ट्र में 714 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 5 की मौत


महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी कि राज्य मे 714 पुलिस कर्मी कोविड—19 पॉजटिव पाए गए हैं, जिनमें 648 सक्रिय मामले, 61 ठीक हो चुके और 5 मौतें शामिल हैं।

लॉकडाउन अवधि के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमले की 194 घटनाएं हुई हैं और 689 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। यहां कोविड-19 के कुल 19063 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

enews vault

Enewsvault

enews vault