enews vault

निधन इरफान खान


पीएम मोदी इरफान खान के निधन को बताया सिनेमा जगत की क्षति
दिग्गज अभिनेता इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया।वह 54 साल के थे बॉलिवुड समेत क्रिकेट और राजनीतिक जगत की हस्तियां उनके निधन पर संवेदनताएं जता रही हैं प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है।उन्हें विभिन्न माध्यमों में बहुमुखी प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा मेरे संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं।उनकी आत्मा को शांति मिले।



'I am Sorry...' लिखकर राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर जताया दुख

अपनी एक अलग तरह की एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी के लिए पहचाने जाने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 53 की उम्र मे उनका निधन हो गया।

स्टार्स से लेकर नेता तक इरफान को लेकर दुख में डूबे हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी इरफान की याद में ट्वीट किया है। राहुल ने कहा है कि वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उनको हमेशा याद किया जाएगा।

पालघल मॉब लिंचिंग केस: इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, 35 का तबादला

पालघर लिंचिंग मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। पालघर के कासा पुलिस स्टेशन में 1 अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर और 2 हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

इस मामले में दो पुलिस इंस्पेक्टर को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। पालघर पुलिस के प्रवक्ता के बताया कि थाने से 35 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। बता दें पूरे मामले की विशेष महानिरीक्षक द्वारा जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

enews vault

Enewsvault