enews vault

कोविड -19


अब लॉग डाउन पड़ने लगा है बच्चों पर भारी

कोरोना वायरस की वजह से आज देश में चारों तरफ लॉक डाउन है जिस वजह से बच्चे, बूढ़े, जवान, लगभग सभी उम्र, सभी वर्ग, हर जाति के लोग अपने घरों में कोरोना नाम की जंग लड़ रहे हैं.. पर एक तबका ऐसा है जो ना तो यह जानता है कि कोरोना क्या है और ना यह जानता है कि लॉक डाउन से किसी का क्या भला होगा.. जी हां, यह है हमारे नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे हम सभी ने अपने बचपन में गर्मियों की छुट्टियों का आनंद अपने घरों में रह कर लिया है तो कभी हम अपने मामा चाचा के और कभी पर्यटक स्थलों पर भी मजा करने जाते थे.. हमारे देश में ऐसा ही प्रचलन भी है कि गर्मियों की छुट्टियां मतलब घूमने फिरने, रिश्तेदारों से मिलने, दोस्तों के संग बिना किसी तनाव के खेलने का मौका...


हालांकि आज स्थिति बिल्कुल उलट हो चुकी है, लॉक डाउन में बच्चे अपने घरों में बंद है और
अवसाद का शिकार हो रहे हैं... भोले भाले बच्चे यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर यह मुसीबत कब जाएगी और हम आखिर कब अपने दोस्तों के साथ खेल पाएंगे या अपने चचेरे भाइयों से मिल पाएंगे...
कुछ जगह पर तो बच्चों ने अब अपने मां बाप के सामने रोते रोते यह कहना शुरू कर दिया कि अब मुझसे घर पर नहीं रहा जाता मुझे बाहर जाने दो..
ऐसी मार्मिक स्थिति देखकर हर एक मां-बाप का दिल तो पसीज रहा है पर इस भयंकर महामारी के बीच उनके हाथ भी बंधे हुए हैं और इसलिए मां-बाप दिल पर पत्थर रखकर बच्चों के साथ घर में ही खेल रहे हैं.
देखना यह होगा कि कब तक कोरोना नाम  यह सर्प अपना दंश फैलाना बंद करेगा और बच्चों को उनका हंसता खेलता बचपन लौट आएग लौटाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

Enewsvault

enews vault