eNews vault

आजकल के लोग अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उनके पास ना टीवी देखने का समय है ना किताबें पढ़ने का और ना ही अखबार पढ़ने का जबकि पहले के समय में लोग अपने दफ्तर जाने के बाद घर पहुंचते पहुंचते ही रास्ते में अपने दोस्तों से बातें करते करते दिन भर की सारी खबरें जान जाते थे आजकल के लोग अपनी जिंदगी में इतने मशरूफ हैं कि उनके पास ले देकर अगर अपना समय बिताने के लिए कुछ है तो वह है उनका फोन और इसी बात का फायदा बड़ी बड़ी कंपनी उठा रही हैं और हर चीज को बड़े से छोटे रूप में बदल कर उनको दे रही हैं जैसा कि आप सब जानते हैं आजकल हर एक इंसान के हाथ में फोन है और फोन के अंदर वह सब कुछ है जो वह देखना चाहता है इसी श्रंखला में खबरें लिखने वाली कंपनियां भी बड़ी खबर को छोटी खबर बनाकर उनके फोन में दे रही हैं जैसे कि कुछ एप्स हैं जिन्हें आप पूरी खबर का सारांश केवल 80 या 90 शब्दों में पा सकते हैं

आजकल बाजार में खबरों का बाजार गर्म है और खबरों को पढ़ने के लिए हम सबके पास काफी समय है क्योंकि हम सब के पास फोन में कुछ एप्स डाउनलोड करने के बाद सारी खबरें आसानी से प्राप्त हो जाती हैं ख़बरें भी कई तरह की होती हैं जैसे कि मनोरंजन की खबरें खेल की खबरें क्षेत्रीय खबरें यह बहुत कुछ देश विदेश से आने वाली खबरें भी कभी-कभी बहुत रोमांच और मजा देती हैं 



इसी तरह से आजकल के लोग अपने समय का अच्छा उपयोग करने के लिए खबरें पढ़कर अपना दिन व्यतीत करते हैं। अब बात आती है कि क्या हम सबको खबरें आसानी से मिल सकती हैं? जी हां क्यों नहीं।
अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगाएं और प्ले स्टोर पर जाकर कुछ ऐसी एप्स डाउनलोड करें जिनमें काफी तरह की खबरें हैं तो आप भी खबरों को आसानी से अपने फोन में पा सकते हैं।
दिनभर की सिर्फ जरूरी खबरें और वह भी बहुत कम शब्दों में।

Comments

Popular posts from this blog

enews vault

Enewsvault

enews vault