eNews vault

                                  NewsandMagazines


एक सर्वे में पता चला है कि अमूमन सभी लोग अपने फोन के ऊपर अपने दिन का कम से कम 30 प्रतिशत समय बिताते हैं, तो अगर अपने दिन का एक बड़ा हिस्सा हम अपने फोन को समर्पित करते हैं तो जाहिर है उसमें बहुत सारी ऐप्स होगी जिनको हम देखते हैं।
ऐसी ही एक ऐप जो काफी बहुमूल्य है और हमारे लिए बहुत उपयोगी है वह हैं न्यूज़ ऐप्स। इन एप्स में आप सारी खबरें बहुत कम शब्दों में पढ़कर पूरे दुनिया की जानकारी बहुत जल्दी पा सकते हैं

आज के व्यस्त दौर में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम ना सिर्फ शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रहें और इसके लिए हम सब का फर्ज है कि हम खुद को अपने आसपास होने वाली घटनाओं से अपडेटेड रखे।

तो अब सवाल ये उठता है कि हम यह कैसे कर सकते हैं? देखिए मेरी नजर में इसके कई सारे तरीके हैं जैसे कि आप मैगजीन पढ़ सकते हैं या फिर टीवी देख सकते हैं, अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं या फिर अपनी आंखें और कान 24 घंटे खुले रख सकते हैं।

तो आप जान गए कि आपको क्या करना है, पर मुझे पता है की यह सब बातें सुनने और कहने में ही अच्छी लगती हैं क्योंकि हम सब के पास दिन के 24 घंटे में से 8 या 9 घंटे सोने के बाद जो भी समय बचता है उस समय में हम काम से इतने घिरे होते हैं कि हमारे पास किसी काम का भी समय नहीं होता।
पर हां एक चीज हम जरूर कर सकते हैं, वो है अपने फोन में कुछ ऐसी एप्स डाउनलोड करना जिनके द्वारा हम अपने आसपास या दूर विदेश में घटने वाली किसी भी घटना का पता लगा सकते हैं।

क्या आप जानना चाहते हैं ऐसी कौन सी एप्स हैं? चलिए आपको बताते हैं उन एप्स के बारे में जो ना आपको मनोरंजन प्रदान करती हैं बल्कि आपकी जनरल नॉलेज भी बढ़ाती हैं यह एप्स हैं न्यूज़ से संबंधित एप्स।

Comments

Popular posts from this blog

enews vault

Enewsvault

enews vault