enews vault

निधन इरफान खान पीएम मोदी इरफान खान के निधन को बताया सिनेमा जगत की क्षति दिग्गज अभिनेता इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया।वह 54 साल के थे बॉलिवुड समेत क्रिकेट और राजनीतिक जगत की हस्तियां उनके निधन पर संवेदनताएं जता रही हैं प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है।उन्हें विभिन्न माध्यमों में बहुमुखी प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाएगा मेरे संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं।उनकी आत्मा को शांति मिले। 'I am Sorry...' लिखकर राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर जताया दुख अपनी एक अलग तरह की एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी के लिए पहचाने जाने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 53 की उम्र मे उनका निधन हो गया। स्टार्स से लेकर नेता तक इरफान को लेकर दुख में डूबे हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी इरफान की याद में ट्वीट किया है। राहुल ने कहा है कि वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उनको हमेशा याद...